रायपुर में ऑटो एक्सपो के उद्घाटन में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, स्पीकर रमन सिंह

रायपुर, 16 जनवरी . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को राजधानी रायपुर में आयोजित राडा (रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) ऑटो एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे ऑटो सेक्टर के बारे में भी बात की. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उन्हें अविभाजित मध्य प्रदेश में दो बार विधायक बनने का अवसर मिला. उस समय उन्होंने आठ साल तक अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा मोटरसाइकिल पर ही किया. लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को सुनना और अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करना, यह सब कुछ मैंने मोटरसाइकिल पर ही किया.

उन्होंने कहा, “तब से लेकर अब तक काफी परिवर्तन आ चुका है. राज्य में किसानों की आय बढ़ने का लाभ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था को मिल रहा है. प्रदेश का ऑटो सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. आजकल यातायात साधनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है.”

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, “यह इस एक्सपो का आठवां संस्करण है और यह छत्तीसगढ़ में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पिछले वर्षों में छत्तीसगढ़ ने देश में सबसे ज्यादा विकास किया था और इस साल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा दी गई छूट के चलते ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले साल 10 हजार वाहनों का रिकॉर्ड टूटेगा और 20 हजार वाहनों तक बिक्री हो सकती है.”

उन्होंने कहा कि इससे राज्य को सबसे अधिक जीएसटी और अन्य करों का राजस्व मिलेगा, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने एक नई योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी जा रही है. इस योजना के तहत 150 लाख टन धान खरीदी जाएगी, जिससे लगभग 50 हजार करोड़ रुपये किसानों के पास जाएंगे. इससे छत्तीसगढ़ के व्यापार और उद्योग में और भी वृद्धि होने की संभावना है.

पीएसएम/एकेजे