गुरुग्राम, 16 जनवरी . भाजपा प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गुरुवार को तंज कसा.
भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को से बातचीत के दौरान कहा, “भ्रष्टाचार करने वाले लोगों की जमानत जब्त होने वाली है. जिस व्यक्ति ने भ्रष्टाचार किया है, उसे कानून के तहत सजा मिलेगी.”
उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक रिश्ता है. आप के सुप्रीम और कांग्रेस के सुप्रीम दोनों जमानत पर बाहर हैं. देश जब कोरोना से लड़ रहा था तब केजरीवाल शराब का घोटाला कर रहा था. इन सबकी जमानत जब्त होने वाली है क्योंकि दिल्ली के लोग सब जानते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी भाषा पाकिस्तान, चीन की भाषा जैसे ही. पाकिस्तान की लड़ाई भारत देश से है. राहुल गांधी भी कह रहे हैं कि उनकी पार्टी की लड़ाई भी भारत देश से है.
राहुल गांधी 144 करोड़ देशवासियों से लड़ना चाहते हैं, क्योंकि पीएम मोदी महिलाओं, दलितों के उत्थान की बात करते हैं. राहुल गांधी की लड़ाई इसके खिलाफ है.
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को नामांकन करने के लिए जेल से छूट मिलने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों की स्वच्छ राजनीति में कोई जगह नहीं है. दिल्ली में 8 फरवरी को भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर भाजपा नेता ने कहा कि शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला करना और भारतीय पूंजी बाजार को निशाना बनाना था. उन्होंने संसद शुरू होने से ठीक पहले एक कंपनी या समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी की, और यह भारत के शेयर बाजार पर एक योजनाबद्ध हमला था. इसका कारण भारतीय पूंजी बाजार की वृद्धि को रोकना था, जो वैश्विक स्तर पर फल-फूल रहा था. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे चल रही है. भारत में सबसे ज्यादा तेजी से विकास हो रहा है.
–
डीकेएम/एकेजे