गोपालगंज, 16 जनवरी . जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर जदयू ने तीखा पलटवार किया है. जदयू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसी व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें, नहीं तो राजनीति का सारा काला चिट्ठा खोला जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मीडिया के सामने गंगा स्नान करते हैं, लेकिन परंपरा के अनुसार जनेऊ भी नहीं पहनते हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा रहे हैं, लेकिन उन्हीं के बताए रास्ते का विरोध भी करते हैं.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वे बेहद परेशान हैं. परेशान किशोर जल्द प्रवासी किशोर बन जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर की निजी टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जिस नीतीश कुमार ने उन्हें अपने घर पर रखा, उनके खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग सहन नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश को ग्लोबल लीडर तक कहा जाता है.
उन्होंने प्रशांत किशोर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे निजी टिप्पणी करेंगे, तो प्रशांत किशोर का भी राजनीति में सारा काला चिट्ठा सामने लाया जाएगा.
इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं ये मांग करता हूं कि सरकार आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी करे कि क्या बिहार की व्यवस्था चलाने में नीतीश कुमार मानसिक रूप से स्वस्थ हैं? शायद आज नीतीश कुमार की स्थिति ऐसी है कि वे कोई भी निर्णय खुद नहीं ले रहे.
उन्होंने कहा कि सरकार एक मेडिकल पैनल बनाए और प्रदेश के मुखिया की जांच हो. 13 करोड़ की आबादी यह जानना चाहती है. अगले 10 महीने तक बिहार को कौन चलाएगा, चुनाव तक ये जानकारी मिलनी चाहिए.
–
एमएनपी/एबीएम