27 हजार वोटों से जीतूंगा चुनाव : मनोज कुमार जिंदल

नई दिल्ली, 16 जनवरी . सदर बाजार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार जिंदल ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने सदर बाजार में चुनाव प्रचार किया और लोगों से समर्थन मांगा.

के साथ बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि हम लोग शुरू से ही सेवा का काम करते आए हैं और सेवा का काम ही करना है. इस बार के चुनाव में भाजपा के पक्ष में एकतरफा वोटिंग होगी. स्थानीय विधायक के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ का बजट बीते 10 साल में मिला. लेकिन एक भी पैसा क्षेत्र के विकास में खर्च नहीं हुआ है, दिल्ली सरकार के द्वारा ऐसा विकास बीते 10 साल में हुआ है. जनता को सब दिख रहा है कि कौन खा रहा है और किसे खिला रहा है. मैं समझता हूं कि मैं इस बार इस सीट से 27 हजार वोट से चुनाव जीतूंगा.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 62 सीट जीतकर सत्ता में आई थी. भाजपा के खाते में 8 सीट आई थी. कांग्रेस की झोली में एक भी सीट नहीं आई थी.

2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रचते हुए 67 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा के खाते में महज तीन सीट आई. कांग्रेस एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी.

हालांकि, 2025 के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

इसमें सदर बाजार विधानसभा सीट भी शामिल है. इसके अलावा नई दिल्ली विधानसभा सीट, कालकाजी विधानसभा सीट, जंगपुरा विधानसभा सीट, कृष्णा नगर विधानसभा सीट, ओखला विधानसभा सीट इसमें शामिल है.

डीकेएम/