होशियारपुर, 16 जनवरी . पंजाब के होशियारपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार में सवार परिवार के तीन लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे. रास्ते में उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा नूरपुर जट्टा गांव के पास नहर के नजदीक हुआ. घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से हताहतों को गाड़ी से बाहर निकाला.
मृतकों की पहचान गुरनाम सिंह (45), उनकी पत्नी वरिंदर कौर (42) और सात वर्षीय बेटी सीरत कौर के रूप में हुई है. वे कोट फतुही के मैरिज पैलेस से अपने गांव माहनेवाल, बलाचौर लौट रहे थे. रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया. ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मौके पर पहुंचे चौंकी सैला खुर्द के इंचार्ज वासुदेव ने बताया कि पुलिस ने सभी हताहतों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला. इसके बाद सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना ही लग रही है. इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है और पूरे परिवार की इस अचानक हुई मौत से गांव में मातम का माहौल है.
–
पीएसएम/एकेजे