ओखला विधानसभा सीट से जीतेंगे चुनाव : अरीबा खान

नई दिल्ली, 16 जनवरी . ओखला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान ने गुरुवार को से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे उम्मीद है कि ओखला विधानसभा सीट से चुनाव जीतेंगे.”

कांग्रेस प्रत्याशी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहती हूं कि मुझे इस विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में हमने पार्टी को मजबूत करने का काम किया था. ओखला विधानसभा की पांच वार्ड पर दो पर जीत हासिल की थी. मुझे उम्मीद है कि यह चुनाव हम जीतेंगे.

ओखला विधानसभा सीट पर चुनावी मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ओखला विधानसभा मुद्दों का भंडार बन चुका है. सीवर सिस्टम, बिजली मीटर, स्कूल, अस्पताल, ट्रैफिक मैनेजमेंट सहित ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर बीते 10 साल से काम नहीं हुआ है. 10 साल यहां पर स्थानीय विधायक द्वारा विकास का कार्य नहीं कराया गया. स्थानीय विधायक भ्रष्टाचार की वजह से जेल में रहे और विधानसभा के लोग मुलभूत सुविधाओं से वंचित रहे. विधायक ने सीधे तौर पर विधानसभा को दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस बैकग्राउंड से आते हैं. इसलिए उन्होंने ओखला को सड़ने के लिए छोड़ दिया है. ओखला विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भेदभाव किया है. यहां के लोगों को लेकर वो गंभीर नहीं हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी ने अमानतुल्लाह खान को ‘टेम्परेरी विधायक’ करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले पांच सालों में क्षेत्र के लिए कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया. अरीबा खान ने यह भी कहा कि ओखला के लोग एक स्थायी विधायक चाहते हैं, जो उनकी समस्याओं को समझे और उनका समाधान कर सके.

बता दें कि इस सीट पर प्रत्याशी के चयन में कांग्रेस ने काफी समय लिया है. कांग्रेस ने बीती शाम इस टिकट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. हालांकि, एक वक्त तक इस सीट से इशरत जहां को टिकट देने की संभावना चल रही थी. इस सीट से भाजपा ने मनीष चौधरी को टिकट दिया है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी.

डीकेएम/