नई दिल्ली, 16 जनवरी . देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 6,806 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 6,106 करोड़ रुपये पर था.
व्यापक आधार पर कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है और तीसरी तिमाही में कांस्टेंट करेंसी आय 4,939 मिलियन डॉलर पर रही है. इसमें तिमाही आधार पर 1.7 प्रतिशत और सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
तीसरी तिमाही के लिए परिचालन मार्जिन 21.3 प्रतिशत रहा, जो कि तिमाही आधार पर 0.2 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीसरी तिमाही के लिए फ्री कैश फ्लो अब तक का सबसे अधिक 1,263 मिलियन डॉलर पर रहा, जो पिछले साल की तुलना में 90 प्रतिशत अधिक है.
इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, “कमजोर मानी जाने वाली तीसरी तिमाही में मजबूत आय वृद्धि, अच्छे ऑपरेटिंग पैरामीटर और अधिक मार्जिन हमारी डिजिटल पेशकशों और रणनीतिक पहलों की सफलता और मजबूत मार्केट पॉजीशन को दिखाता है.”
कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए अपने सीसी आय वृद्धि गाइडेंस को बढ़ाकर 4.5-5 प्रतिशत कर दिया है, जबकि पिछले गाइडेंस में यह 3.75-4.5 प्रतिशत था.
सीएफओ जयेश संघराजका ने कहा, “हमने सभी सेगमेंट में आय वृद्धि और परिचालन मार्जिन विस्तार के साथ मजबूत प्रदर्शन की एक और तिमाही हासिल की है, जिससे रुपयों में ईपीएस में सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई.”
वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के अंत में इन्फोसिस के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 1,876 थी. अक्टूबर से दिसंबर अवधि में इन्फोसिस ने 2.5 अरब डॉलर मूल्य के नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं.
–
एबीएस/