सूरत में लिव-इन रिलेशनशिप के ल‍िए ह‍िंदू नाम रखने वाला मुस्‍ल‍िम युवक गिरफ्तार

सूरत, 16 जनवरी . सूरत पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है, जो हिंदू नाम रखकर एक हिंदू युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए किराए का मकान ढूंढा था. आरोपी ने हिंदू पहचान बनाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल थे.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का नाम मोसिबुल उर्फ राज उर्फ प्रदीप मकबूल शेख है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के वर्धमान का रहने वाला है. वह 14 साल से सूरत में नौकरी कर रहा था और डेढ़ साल पहले उसकी पहचान मुंबई की एक हिंदू युवती से हुई थी. उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और वह उससे लव मैरिज करने का विचार कर रहा था.

मोसिबुल को हिंदू इलाके में किराए का मकान लेने में दिक्कत हो रही थी, क्योंकि वह मुस्लिम था. इसी कारण उसने खुद को हिंदू साबित करने के लिए अपना नाम बदलकर प्रदीप क्षेत्रपाल रख लिया और एप्लीकेशन के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर लिया.

जानकारी मिलने पर पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ल‍िया. उसके पास से दो अलग-अलग नामों वाले आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, आरसी बुक और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मोसिबुल ने बताया कि वह पांच महीने से हिंदू नाम से रह रहा था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सूरत के रांदेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

एसएचके/