खतरे से पूरी तरह बाहर सैफ अली खान, डॉक्टर ने दी जानकारी

मुंबई, 16 जनवरी . महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लीलावती अस्पताल में अभिनेता सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों बताया है कि वह अब खतरे के पूरी तरह बाहर हैं.

डॉ. नितिन दांगे ने मीडिया को बताया कि गुरुवार तड़के दो बजे अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था. उनकी सर्जरी की गई है.

डॉक्टर ने बताया कि अभिनेता के रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है. लिहाजा चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई. राहत की बात यह रही कि यह सर्जरी सफल रही और चाकू निकाल लिया गया है. अब अभिनेता की हालत स्थिर है. वहीं, उनके बाएं हाथ और गर्दन पर भी सर्जरी की गई है. अब अभिनेता की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं. घबराने की कोई बात नहीं है.

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब अभिनेता की हालत बिल्कुल स्थिर है. चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी दोनों ही सफल हुई है. फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने बताया कि अभिनेता के स्वास्थ्य के मामले में अगले कदम के बारे में शुक्रवार को फैसला किया जाएगा.

अभिनेता सैफ अली खान पर एक चोर ने गुरुवार तड़के चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं.

पुलिस ने सैफ के घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है, जिनमें से एक से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है, जबकि दूसरे से पूछताछ जारी है. पुलिस इस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है.

अभिनेता के परिजनों ने प्रशंसकों को कहा कि अब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं, लिहाजा इस मामले के संबंध में किसी भी प्रकार की अटकलों को हवा न दी जाए.

एसएचके/एकेजे