मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर खिलेगा कमल, सपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी : सूर्यप्रताप शाही

अयोध्या, 16 जनवरी . अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के बाद यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने दावा किया कि मिल्कीपुर में भाजपा की जीत तय है.

शाही ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत शानदार तरीके से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अपना नामांकन किया है. यह विजय का शंखनाद है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी यहां आए और हजारों की संख्या में हमारे समर्थक भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी और यहां कमल खिलेगा. सपा और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी हैं और जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि संविधान के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गई है. सपा और कांग्रेस दोनों दलों ने हमेशा संविधान की अवहेलना की है. 1975 में देश के ऊपर इमरजेंसी कांग्रेस ने थोपी थी और आज उनके साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है. जिन कांग्रेसियों ने मुलायम सिंह यादव को जेल में भरा था, आज उन्हीं के बेटे अखिलेश यादव ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं. जनता ऐसे लोगों की सच्चाई जान गई है. कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी को परिवार के अलावा कुछ नहीं दिखता है. विपक्ष के पास न नीति है, न नेता है और न नियती है. इंडी गठबंधन बिखर चुका है.

नामांकन के बाद चंद्रभानु पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरा करने का मैं संकल्प लेता हूं. हमें उम्मीद है कि मिल्कीपुर की जनता का आशीर्वाद मिलेगा और हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

आपको बता दें कि चंद्रभानु पासवान ने दो सेट में पूर्व सांसद लल्लू सिंह के साथ नामांकन दाखिल किया. इसके बाद दो सेट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ भी नामांकन पर्चा भरा. इस प्रक्रिया के दौरान प्रदेश सरकार के छह मंत्री भी मौजूद थे, जिन्हें मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौंपी है.

एकेएस/केआर