केजरीवाल से तेजस्वी की बढ़ती नजदीकियों के बीच राहुल गांधी का बिहार दौरा

पटना, 16 जनवरी . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, जिससे उन्हें चुनाव में फायदा मिल सके. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बढ़ती नजदीकियों ने कांग्रेस को उहापोह में डाल दिया है. इस बीच, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

तेजस्वी यादव ने हाल ही में इंडिया गठबंधन को लेकर कहा था कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन पुराना है. यहां राजद और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं. कुछ दिन पहले बिहार कांग्रेस के कई नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर 70 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की थी.

इसी बीच, राजद प्रमुख लालू यादव ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देने की वकालत की थी. इसको लेकर भी राजद और कांग्रेस में तनातनी देखने को मिली थी. इधर, भाजपा के केजरीवाल के पूर्वांचल के लोगों को कथित तौर पर अपमानित करने के आरोपों पर तेजस्वी यादव को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का साथ मिला और उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनका बयान एक संदर्भ में दिया गया था और उसी के रूप में उसे देखना चाहिए.

कांग्रेस और राजद के रिश्तों में इस आंखमिचौली के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आने वाले हैं. गांधी के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गांधी यहां पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. पटना की सड़कों पर गांधी के आगमन को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे, इसमें प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सभागार के नवीनीकरण और उसके नामकरण ‘राजीव सभागार’ और कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन, जिसका नाम ‘इंदिरा भवन’ रखा गया है, उसका उद्घाटन भी करेंगे.

कहा जा रहा है राहुल भले ही अपने पटना दौरे के क्रम में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे, लेकिन राजद और कांग्रेस के रिश्ते के लिए यह दौरा काफी अहम है.

एमएनपी/