ग्रेटर नोएडा, 16 जनवरी . ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के इलाके में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने दोस्त के सिर पर ईंट से हमला किया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, बिसरख थाना क्षेत्र के इलाके में वरुण हाइट्स सोसाइटी में 13 जनवरी की रात दोनों दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी और खाना खाया. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया है एक दोस्त ने दूसरे के सिर पर ईंट मार दी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यहां दोनों साथ काम करते थे और साथ ही रहते थे.
पुलिस के अनुसार, वरुण हाइट्स सोसायटी में बिहार निवासी नीरज और सुमित झा एक साथ मजदूरी का कार्य करते थे और साथ ही रहते थे. 13 जनवरी को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और खाना खा रहे थे, तभी शराब के नशे में नीरज और सुमित के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच मारपीट हो गई और फिर नीरज ने सुमित के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे सुमित बेहोश हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही उनका ठेकेदार मौके पर पहुंच गया. बाद में उसने सुमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया कि सुमित की हालत नाजुक बनी हुई थी. 14 जनवरी को इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई. पुलिस ने लेबर ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि दोनों के बीच विवाद क्यों हुआ था.
–
पीकेटी/एफजेड