देहरादून,16 जनवरी . उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. वहीं, राजधानी देहरादून में शुरू हुई झमाझम बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है. वहीं छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में घने कोहरे से सामान्य जनजीवन प्रभावित नजर आया.
शहर में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 14 तारीख को शहर में अच्छी धूप दिखेगी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, मगर बारिश ने तापमान को और गिरा दिया है.
बता दें कि उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते निचली जगहों पर ठंड बढ़ रही है. देहरादून नगर निगम शहर में लोगों को ठंड से राहत देने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है.
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बारिश की संभावना जता दी थी.
उत्तराखंड में बुधवार को खिली धूप दिखी. चारों धामों के अलावा हर्षिल घाटी में बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने कहा कि मौसम एक बार फिर से बदलेगा. मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है.
वहीं, छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में भी आज घना कोहरा देखने को मिला. घने कोहरे से सरगुजा संभाग का इलाका पूरी तरह से खो गया. यहां की विजिबिलिटी बेहद ही कम नजर आई. ऐसे में यातायात भी प्रभावित रहा. 50 मीटर से भी कम हुई विजिबिलिटी के चलते लोगों को वाहन चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. यहां सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. यहां भी लोग भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि यहां अगले कुछ दिनों तक कोहरे की संभावना है.
–
एमकेएस/केआर