कोलकाता, 15 जनवरी . कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस को लेकर दिए बयान पर सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. राहुल गांधी के बयान पर अब राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुंठित हो चुके हैं और सच्चाई का सामना नहीं कर सकते.
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी की बातों पर भरोसा नहीं है. राहुल खुद नहीं समझ पा रहे हैं कि वह क्या बोलते हैं. अगर कोई भी दल अपने संगठन के बलबूते पर और लोगों के आशीर्वाद से किसी मुकाम पर पहुंचता है, तो इसका मतलब है कि उसके खिलाफ युद्ध छेड़ा जा रहा है. यह भारतीय लोगों का अपमान है, राहुल गांधी सच्चाई का सामना नहीं कर सकते हैं और वह कुंठित हो चुके हैं. उन्हें खुद नहीं समझ आता कि वह क्या और कब बोल रहे हैं. ऐसे में भारत की जनता ने राहुल गांधी को बार-बार देखा है और उनके नेतृत्व में कांग्रेस अब परजीवी बन गई है.”
उन्होंने आगे कहा, “आगामी दिनों में आपको देखने को मिलेगा कि कांग्रेस नहीं बचेगी. सदियों पुरानी पार्टी की हालत खराब हो गई है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर कोई भी दल किसी परिवार पर निर्भर हो जाता है तो आने वाले कल में भ्रष्टाचार को जन्म देता है और वही कांग्रेस के साथ हुआ.”
समिक भट्टाचार्य ने कहा, “मैं राहुल गांधी से यही अपील करूंगा कि वह जनता को समझाने और उन्हें समझने की कोशिश करें.”
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब राजनीतिक विरोधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय राज्य की मशीनरी के खिलाफ है.
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी या आरएसएस जैसे संगठनों ने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हमारी लड़ाई केवल उनसे ही नहीं, भारतीय राज्यों से भी है.”
–
एफएम/