नई दिल्ली, 15 जनवरी . हरी नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्याम शर्मा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी खत्म होने वाली है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा 63 से 65 सीट जीत रही है. मैं कागज पर लिखने के लिए तैयार हूं. आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है और एक से दो सीट अगर किसी के खाते में जाएगी तो कांग्रेस जीत सकती है.
केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग केस पर उन्होंने कहा कि शराब घोटाला किया है तो सजा भुगतनी होगी. एनजीओ से पार्टी बनी थी एनजीओ से खत्म हो जाएगी.
श्याम शर्मा ने नामांकन दाखिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.
बता दें कि 15 जनवरी को दिल्ली में कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. दिल्ली के बिजवासन विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र सहरावत ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि जो मेरे द्वारा काम किए गए. उन्हें लेकर जनता के बीच जाऊंगा. इस सीट पर कांग्रेस की जीत होगी.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीट पर जीत हासिल हुई थी. वहीं 8 सीट भाजपा के खाते में गई थी. कांग्रेस 2020 के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.
हालांकि, कांग्रेस का दावा है कि इस बार सिर्फ खाता ही नहीं खुलेगा बल्कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस 2020 के अलावा 2015 के विधानसभा चुनाव में भी खाता नहीं खोल पाई थी.
–
डीकेएम/