राहुल गांधी को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या बोल रहे हैं : राम कदम

मुंबई, 15 जनवरी . कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के ‘भारतीय राज्यों’ से लड़ाई लड़ने के बयान पर भाजपा नेता राम कदम ने बुधवार को से बातचीत के दौरान कहा, “राहुल गांधी को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या बोल रहे हैं.”

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी भारत में रहकर पाकिस्तान के प्रवक्ता के तौर पर काम करते हैं. चाइना जो हमारा दुश्मन है, उसके प्रवक्ता के तौर पर काम करते हैं. राहुल गांधी कन्फ्यूज हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल भ्रष्टाचारियों से लड़ना चाहिए. महात्मा गांधी का सपना पूरा करें. महात्मा गांधी कहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस की जरूरत नहीं और इसे जड़ से समाप्त कर देना चाहिए. उन्हें बापू के सपने को पूरा करना चाहिए.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब राजनीतिक विरोधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय राज्य की मशीनरी के खिलाफ है.

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा या आरएसएस जैसे संगठनों ने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हमारी लड़ाई केवल उनसे ही नहीं, भारतीय राज्यों से भी है.”

वैचारिक लड़ाई का जिक्र करते हुए गांधी ने भारत के दो परस्पर विरोधी विचारधाराओं पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “यह भारत में होने वाली मुख्य लड़ाई है. दो विचारधाराओं में टकराव है. एक हमारा विचार है संविधान का और दूसरा आरएसएस का विचार है.”

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों के साथ मिल कर, संविधान की बुनियाद पर, भारत की सफलता का निर्माण किया है. लोगों के अधिकारों के कवच, संविधान की रचना से लेकर रक्षा तक का दायित्व कांग्रेस ने निभाया है. हमारा नया मुख्यालय हमारी इसी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और विज़न का प्रतीक है. हमारी परंपराएं, जड़ें और वजूद भारत की आत्मा में गहराई से बसे हुए हैं. इसी रास्ते पर चलते हुए हम आगे भी न्याय, समानता और संविधान की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

डीकेएम/