गाजियाबाद, 15 जनवरी . उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने 300 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने से बातचीत में बताया, “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा हर वर्ष देश के अनेक स्थानों पर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कंबल वितरण किया जाता है. आज गाजियाबाद में जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए हैं, ताकि वह इस ठंड से बच पाएं.”
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सदस्य डॉक्टर शालिनी अली ने बताया कि हमारे द्वारा हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसी के चलते आज लोगों को कंबल बांटे गए हैं. दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और अन्य जिलों में जरूरतमंद लोगों को भी कंबल बांटे गए हैं.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हमारी कोशिश होती है कि ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. इसी के चलते कंबल वितरण किया गया है.
–
एफएम/