झारखंड में भाजपा ने शुरू किया सक्रिय सदस्यता अभियान, फरवरी में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

रांची, 15 जनवरी . झारखंड प्रदेश भाजपा ने सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान बुधवार से शुरू किया है. रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर और अभियान के संयोजक राकेश प्रसाद ने सक्रिय सदस्यता ली.

संकल्प लिया गया कि सत्र 2024-2030 के लिए 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान पार्टी की विचारधारा और नीतियों में विश्वास रखने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को सक्रिय सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “यह अभियान हमारे कार्यकर्ताओं को सक्रियता और संगठन के प्रति समर्पण दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है. भाजपा अपने मजबूत संगठनात्मक ढांचे के लिए जानी जाती है और यह अभियान इसे और सुदृढ़ करेगा. भाजपा के कार्यकर्ता पूरे राज्य में इस अभियान को गति देंगे और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करेंगे.”

इसके पहले पार्टी की साधारण सदस्यता के लिए 22 दिसंबर से अभियान शुरू किया गया था. इसके तहत पूरे राज्य में 5,628 केंद्र बनाए गए थे, जहां प्रदेश, जिला और मंडल इकाइयों के पदाधिकारियों ने मिस्ड कॉल और नमो ऐप के जरिए लाखों लोगों को सदस्यता दिलाई थी.

बताया गया कि साधारण सदस्यता अभियान के बाद अब सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. इसके पूरा होते ही सबसे पहले बूथ कमेटियों का गठन होगा. आधे से अधिक बूथों पर कमेटियों का गठन होने के बाद मंडल और इसके बाद जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि फरवरी मध्य तक जिला अध्यक्षों का चुनाव कराए जाने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नाम का फैसला होगा.

संभावना जताई जा रही है कि ओडिशा के राज्यपाल पद से हाल में इस्तीफा देने वाले रघुवर दास को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि, इस पद के लिए राज्यसभा के दो सदस्यों आदित्य प्रसाद साहू और प्रदीप वर्मा के नाम की भी चर्चा है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने की संभावना है.

एसएनसी/