पटना, 15 जनवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में अतिथिशाला का उद्घाटन किया. इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि आकर्षक एवं खूबसूरत दिख रहे भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित विधानसभा अतिथिशाला भवन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अतिथिशाला का लाभ सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मिलेगा. इन लोगों को जो परेशानी होती थी, उसका निदान भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा के शताब्दी वर्ष पर आज के शुभ दिन से इसकी शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करकमलों से शिलान्यास किया गया था, आज मुख्यमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारी डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है और सरकार इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है.
इधर, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा में एक अतिथिशाला की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अध्यक्ष की पहल पर इसे बनवा भी दिया है. यह अच्छी बात है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में 20 और 21 जनवरी को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. विधानसभा परिसर में इस आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. इसी क्रम में विधानसभा में अतिथिशाला का उद्घाटन किया गया है. इस सम्मेलन में पूरे देश के पीठासीन पदाधिकारी, 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, छह विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर सहित 264 अतिथि शामिल होंगे.
–
एमएनपी/एएस