बीड, 15 जनवरी . वाल्मीकि कराड पर लगे झूठे आरोपों के खिलाफ आज परली शहर में बंद का आह्वान किया गया है. आंदोलन की दिशा को तय करने के लिए परली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.
यह बैठक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति पर चर्चा करेगी और विरोध प्रदर्शन को सशक्त बनाने के उपायों पर विचार करेगी.
इससे पहले कराड के खिलाफ मंगलवार को मकोका एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. सीआईडी की कस्टडी खत्म होने के बाद कराड को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वाल्मीकि पर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल होने का आरोप है. इस बीच बताया जा रहा है कि जमानत में भेजे जाने के बाद कराड के जमानत का रास्ता खुल चुका है. लेकिन, अब मकोका के तहत मामला दर्ज होने के बाद जांच एजेंसी उसकी जमानत की मांग फिर से कर सकती है.
उधर, कराड की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था. एक तरफ जहां बसों में आग लगा दी थी, तो वहीं दूसरी तरफ कई जगह तोड़फोड़ भी की थी. समर्थकों के उत्पात से स्थिति हिंसात्मक हो गई थी.
समर्थकों को जैसे ही खबर लगी कि कराड पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है, तो उनके समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर अपने विरोध प्रकट किया था. यही नहीं, बीड स्टेशन के सामने मौजूद एक समर्थक ने खुद पर पेट्रोल भी डाल दिया था, जिससे हड़कंप मच गया था.
वहीं, कराड वाल्मीकि की मां भी अपने बेटे के समर्थन में उतर चुकी है. मां का दावा है कि उनके बेटे को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें बिल्कुल भी सत्यता नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे को राजनीतिक दुर्भावना से फंसाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान कराड की मां ने पुलिस स्टेशन के सामने अपने बेटे की गिरफ्तारी का विरोध किया था.
–
एसएचके/केआर