मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने निकाली नामांकन रैली, परिवर्तन का दावा किया

नई दिल्ली, 15 जनवरी . आगामी दिल्ली चुनाव के लिए तमाम प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. बुधवार मालवीय नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने नामांकन रैली निकाली. उनकी रैली में भाजपा के कई दिग्गज शामिल हुए.

मालवीय नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय नामांकन के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने ग्रीन पार्क इलाके से बड़ी रैली निकाली. भाजपा प्रत्याशी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. नामांकन रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज और बॉक्सर वीरेंद्र सिंह भी शामिल हुए.

भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने से कहा, “मेरे लिए बहुत गौरव की बात है कि छोटी बहन बांसुरी और पार्टी के सभी कार्यकर्ता मेरे नामांकन रैली में मेरे साथ हैं. किसी के लिए सबसे बड़ी ताकत यही होती है. इतनी ठंड और फॉग के कारण बहुत से लोग आए हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि इस बार दिल्ली में परिवर्तन सुनिश्चित है.”

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “बहन जब छोटी होती है, तब भी आशीर्वाद दे सकती है. मैं अपने बड़े भाई सतीश उपाध्याय को विजय होने का आशीर्वाद देती हूं. मालवीय नगर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मेरी प्रार्थना है कि भाजपा ने जो कर्मठ, जुझारू और अनुभवी प्रत्याशी दिया है,उन्हें पांच फरवरी के दिन इनको विजयी बनाइए. वादा करती हूं कि सतीश उपाध्याय और मैं मिलकर मालवीय नगर विधानसभा का कायाकल्प करेंगे. इतनी भीड़ इस बात का सबूत है कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी के झूठे वादों से थक गई है, इस बार जनता बदलाव चाहती है.”

उल्लेखनीय है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से दिल्ली में सक्रियता बढ़ गई है. यहां पर सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा. वहीं इसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे.

एससीएच/केआर