इंदिरा भवन के बाहर लगे मनमोहन के पोस्टर, शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली, 15 जनवरी . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए हेड क्वार्टर और भवन के बाहर आज पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों को मीडिया ने दिखाया है. ये पोस्टर कांग्रेस के समर्थकों ने ही लगाए होंगे.

पोस्टर पर लिखा है इस भवन का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर नहीं, बल्कि डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखना चाहिए. कांग्रेस पार्टी एक परिवार के आगे नहीं सोच पाती. कांग्रेस ने स्मारक और स्मृति पर किस प्रकार की ऊंची सियासत की उसे हमने देखा है. परंतु जब मनमोहन सिंह की राष्ट्रीय शोक अवधि थी, तब राहुल गांधी पार्टी के लिए निकल गए. वो उनके अस्थि विसर्जन और अखंड पाठ में भी शामिल नहीं हुए. जीते जी मनमोहन सिंह का बहुत अपमान किया गया. उनको फैसले लेने के लिए आजादी नहीं दी गई. उनके अध्यादेश तक फाड़े गए थे.

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को भारत रत्न से वंचित रखा, जबकि प्रणब मुखर्जी ने इसका प्रस्ताव रखा था और यह पुलक चटर्जी तक पहुंचा था ताकि ये सोनिया गांधी तक पहुंचे और इस पर काम हो. पर एक मंशा होती है कि कोई भी गैर परिवार का कांग्रेसी भी हो, प्रधानमंत्री भी बना हो उसको अपमानित और जलील करना है. नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को कांग्रेस के दफ्तर में घुसने नहीं दिया गया था.

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि भीमराव अंबेडकर और वल्लभभाई पटेल को भी वर्षों तक भारत रत्न से वंचित रखा गया. उनका जीते जी अपमान किया गया. भीमराव अंबेडकर को दो बार चुनाव हराने का काम किया गया. आज इस भवन का नाम अंबेडकर भवन रखते, मनमोहन सिंह के नाम पर रखते. लेकिन इसका नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा, क्योंकि परिवार पहले है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिख विरोधी पार्टी है. 1984 के नरसंहार को भी जस्टिफाई किया, जगदीश टाइटलर सज्जन कुमार को बचाया और डॉ. मनमोहन सिंह का भी लगातार अपमान करते रहे. यह उनकी असली फितरत है और असली चेहरा है.

एफजेड/