नई दिल्ली, 15 जनवरी . दिल्ली में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मुख्यालय ‘इंदिरा गांधी भवन’ का उद्घाटन बुधवार को होने वाला है. यहां पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि नया मुख्यालय सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि समाज के हर तबके के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
कांग्रेस मुख्यालय को लेकर दिल्ली चुनाव की कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने बताया, “140 साल बाद कांग्रेस को अपना मुख्यालय मिलने जा रहा है, जो ऐतिहासिक है. पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस की जीत का जश्न दिल्ली के इस मुख्यालय में मनाया जाएगा. यह मुख्यालय सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं बल्कि देश के दलित, युवा, बेरोजगार सभी तबके के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि उनकी लड़ाई और उन्हें ताकत देने का काम यहां से होगा. यह देश के लिए बहुत बड़ी बात है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने देश के पैसों से मात्र 10 साल में 500 मुख्यालय बनाए.”
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय के खुलने से पार्टी नेताओं में बहुत उत्साह है.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पार्टी के नए कार्यालय को कांग्रेस के लिए शुभ होने का दावा किया.
कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने कहा, “पहले ही फैसला ले लिया गया था, कांग्रेस मुख्यालय का नाम इंदिरा गांधी भवन होगा. वहीं, दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जो पोस्टर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गए, ये उनकी साजिश थी.”
नया कांग्रेस मुख्यालय देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से 500 मीटर की दूरी पर है. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी इसका उद्घाटन करेंगी.
उल्लेखनीय है कि 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी गई थी और अब 15 साल बाद यह भवन तैयार हुआ है. इस उद्घाटन समारोह में पार्टी के शीर्ष नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित 400 से अधिक नेताओं की उपस्थिति रहने वाली है.
पार्टी के मुताबिक 9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं.
–
एससीएच/केआर