महाकुंभ जाने में अगर किसी हो दिक्कत तो मदद को तैयार हैं : सपा विधायक मोहम्मद फहीम

मुरादाबाद, 14 जनवरी . मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा से सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने खिचड़ी का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अगर किसी को महाकुंभ जाने में कोई दिक्कत होगी तो मदद के लिए तैयार हैं.

सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उमंग-उत्साह के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई. यह मोहब्बत, एकता और भाईचारा का त्योहार है. इस मौके पर देश तरक्की करे, यही कामना है.

विधायक ने कहा कि मैं इस त्योहार के मौके पर इतना ही कहूंगा कि नौजवान खूब तरक्की करें. शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा अग्रसर रहें. असाधारण शिक्षा को ग्रहण करें.

उन्होंने कहा कि उन्हें खिचड़ी वितरण करके बहुत फक्र महसूस हो रहा है. हमारे देश में गंगा-जमुनी तहजीब है. आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है. यहां की सांस्कृतिक एकता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां एक तरफ ईद में लोग खुशियां मनाते हैं. दूसरी तरफ होली और मकर संक्रांति को एक साथ खुशी से मनाते हैं.

विधायक ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग महाकुंभ में जाएं, स्नान करें. हम महाकुंभ का लंबे समय से इंतजार करते हैं. लोग वहां जाएं, मैंने भी इंतजाम कराए हैं. अगर किसी को जाने में परेशानी हो रही हो या टिकट की दिक्कत हो रही हो या फिर ट्रेन की दिक्कत होती है तो मैं लोगों की व्यवस्था के लिए तैयार हूं.

विकेटी/एबीएम