लॉस एंजिल्स, 14 जनवरी . अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इन दिनों जंगलों में भीषण आग लगी है. इस दौरान यहां के अमीर लोगों द्वारा निजी अग्निशामकों (फायर फाइटर) की नियुक्ति को लेकर विवाद छिड़ गया है.
लॉस एंजिल्स में कई रियल एस्टेट निवेशक और अमीर लोग अपने घरों की सुरक्षा के लिए निजी अग्निशामकों को नियुक्त कर रहे हैं. इस पर आम लोगों को नाराजगी है. एक रियल एस्टेट निवेश फर्म के सह-संस्थापक कीथ वासरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि तेजी से आग फैलने के कारण अमीर लोग निजी अग्निशामकों की मदद ले रहे हैं, जबकि पड़ोसियों के घर जल रहे हैं.
नेशनल वाइल्डफायर सप्रेशन एसोसिएशन की कार्यकारी निदेशक डेबोरा माइली के अनुसार, अमेरिका में काम करने वाले लगभग 45 प्रतिशत अग्निशामक निजी तौर पर काम करते हैं. ओरेगन की एक निजी अग्निशमन कंपनी के उपाध्यक्ष ब्रायन व्हीलॉक ने बताया कि निजी अग्निशामक दल की नियुक्ति पर बहुत अधिक खर्च आता है. छोटी टीम के लिए 3,000 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन और बड़ी टीम के लिए 10,000 डॉलर प्रतिदिन तक खर्च हो सकता है.
लेकिन इन निजी कंपनियाें को आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. आग के कारण लाखों लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं, वे सार्वजनिक अग्निशामकों पर निर्भर हैं. लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक, निजी अग्निशामकों का उपयोग भेदभाव को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है, इससे यह विवाद और बढ़ गया है.
एक और चिंता यह है कि क्या निजी अग्निशामकों को जंगल में आग पर काबू पाने के लिए सार्वजनिक हाइड्रेंट्स (जिससे पानी निकलता है) का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए. इस मुद्दे पर भी सवाल उठ रहा है. कैलिफोर्निया प्रोफेशनल फायरफाइटर्स के अध्यक्ष ब्रायन राइस ने कहा कि निजी अग्निशामकों को एक दायित्व माना जाता है, न कि एक संपत्ति.
–
पीएसएम/