‘द ब्लैक वारंट’ में चार्ल्स शोभराज की भूमिका चुनौतीपूर्ण : सिद्धांत गुप्ता

मुंबई, 14 जनवरी . ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेटेस्ट सीरीज ‘द ब्लैक वारंट’ में चार्ल्स शोभराज की भूमिका को पर्दे पर शानदार तरीके से निभाते नजर आए अभिनेता सिद्धांत गुप्ता ने साबित कर दिया कि वह बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने बताया कि सीरीज में उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण रही.

सिद्धांत ने कहा, “चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था. वह एक जटिल व्यक्ति है, जिसमें आकर्षण के साथ कुछ डराने वाली बातें भी हैं. कह सकते हैं कि वह आकर्षण के साथ भय दोनों देने में सक्षम है. उसके व्यक्तित्व को समझना और उसके पीछे छिपे कुख्यात व्यक्तित्व को उजागर करना बहुत ही कठिन था. उसके किरदार के बारे में जानते-जानते मैं खुद ही रहस्य में उलझ गया था.”

विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी ‘द ब्लैक वारंट’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में सिद्धांत गुप्ता ने चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सिद्धांत ‘जुबली’ और ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में शानदार काम कर चुके हैं.

सीरीज और सिद्धांत के माध्यम से दर्शक तिहाड़ जेल की सख्त और वास्तविकताओं से भरी दुनिया में जाते हैं. सिद्धांत गुप्ता और सीरीज के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने दूसरी बार साथ काम किया है.

सीरीज में सिद्धांत के चार्ल्स शोभराज की भूमिका के बारे में बात करें तो अभिनेता किरदार के रंग में रंगे नजर आए. सहजता के साथ वह कहानी में उतरते हैं और इसके साथ सीरीज में अपना अनूठा आकर्षण जोड़ते हैं.

चार्ल्स शोभराज की भूमिका में सिद्धांत का किरदार हलचल पैदा करने वाला है. चार्ल्स का व्यक्तित्व सीरीज में उसे वास्तविक और डरावना दोनों बनाता है. अभिनेता के लुक को भी खास अंदाज में तैयार किया गया. चोटी (पोनीटेल), सूट और दमदार डायलॉग के साथ शोभराज के किरदार में वह पूर्ण रूप से ढलते नजर आए हैं.

एमटी/एबीएम