मुंबई, 13 जनवरी . आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की भूमिका निभा रहे अभिनेता वीर पहाड़िया ने दिवंगत देवय्या की पत्नी और दोनों बेटियों से मुलाकात की. सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अभिनेता ने कहा कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकते.
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “आज बेंगलुरू में महावीर चक्र विजेता स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की 90 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवय्या और उनकी बेटियों स्मिता और प्रीता से मिलने के बाद मैंने जो भावनाएं महसूस कीं, उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है. पिछले साढ़े तीन सालों से मैं ‘स्काई फोर्स’ में ‘टैबी’ के रूप में अपनी भूमिका की तैयारी करते हुए इस असाधारण व्यक्ति के जीवन और वीरता के बारे में जानने में डूबा हुआ था.”
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे लगा कि मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को समझ सकता हूं लेकिन आज उनके परिवार से किस्से सुनकर मैं बहुत भावुक हो गया.”
अजमदा बी. देवय्या की पत्नी के बारे में अभिनेता ने लिखा, “सुंदरी देवय्या ने अपनी शांत और मजबूत व्यक्तित्व के साथ मेरे दिल पर अमिट छाप छोड़ी. 90 साल की उम्र में भी अपने हीरो के प्रति उनका प्यार जो समय से परे है और उनके बीच अटूट बंधन का प्रमाण है. उनकी बेटियों ने अपने पिता के बारे में गर्व के साथ बात की और कमरे में उनके साहस और समर्पण की कहानियां सुनाई.”
अभिनेता ने आगे लिखा, “आज मैं उनके असीम बलिदान को देखकर भावुक हो रो पड़ा. ‘स्काई फोर्स’ के माध्यम से कहानी का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. स्क्वाड्रन लीडर देवय्या की विरासत न केवल आसमान में बहादुरी की है, बल्कि अपने परिवार के दिलों में उनके लिए रखे अथाह प्यार और ताकत की भी है. यह मुलाकात हमेशा मेरे साथ रहेगी, जो वीरता की मशाल को आगे बढ़ाने वालों की अडिग भावना की याद दिलाएगी. देवय्या परिवार को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि सच्ची कहानी पर आधारित ‘स्काई फोर्स’ के साथ मैं उन्हें और हर एक भारतीय को गौरवान्वित करूंगा. जय हिंद.”
‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया के साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान, निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. 1965 में सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अजमदा बी. देवय्या की भूमिका वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार ग्रुप कैप्टन ओपी तनेजा की भूमिका में हैं.
‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. वहीं, निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/केआर