मुंबई, 12 जनवरी . कांग्रेस नेता भाई जगताप ने रविवार को शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के आगामी नगर-निगम चुनाव अकेले लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, राउत ने कभी ‘महा विकास अघाड़ी’ को तोड़ने की बात नहीं की.
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने से कहा, “संजय राउत ने कभी महा विकास अगाड़ी को तोड़ने की बात नहीं की है. अगर कोई अपनी पार्टी के बारे में कुछ कह रहा है तो इसमें कोई ग़लत बात नहीं है. संजय राउत अपनी पार्टी के प्रवक्ता और एक वरिष्ठ नेता हैं. अगर वह अपनी पार्टी के बारे में कुछ कह रहे हैं, तो इसमें कोई गलत बात नहीं है. हमने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि हम मुंबई का चुनाव अकेले लड़ना चाहते हैं. जहां जरूरत होगी, वहां पर हम सभी गठबंधन के साथ रहेंगे, वहीं कहीं अकेले भी चुनाव लडेंगे. महा विकास अघाड़ी मजबूत है और अगर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है, तो हम भी अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं.”
मुंबई नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पर भाई जगताप ने कहा, “मुंबई निगम चुनाव अप्रैल में होगा. दुर्भाग्य से कांग्रेस की कोई भी तैयारी नहीं है. सारी पार्टियां अपने-अपने तरीके से काम शुरू कर चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपना काम नहीं शुरू किया है. कांग्रेस कहीं न कहीं बैकफुट पर है. मुंबई में जिस कांग्रेस का निर्माण हुआ, यहां पर इतनी बुरी हालत में कांग्रेस कभी भी नहीं थी, जितनी बुरी हालत आज है. इसकी पूरी जिम्मेदारी नेतृत्व की है.”
उन्होंने कहा, “लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सीनियर नेताओं से हमारी कई मीटिंग हुई. कई बड़े नेताओं ने कहा कि सबको साथ में लेकर चलना चाहिए, पर ऐसा हुआ नहीं. मुंबई कांग्रेस के जितने भी सीनियर नेता हैं, उनको मीटिंग तक की जानकारी नहीं थी. लेकिन जब मैं अध्यक्ष था, तब सभी मीटिंग होती थी. जब भी मुंबई किसी कार्यक्रम को लेकर मैसेज आते हैं, तो हम सभी उसमें शामिल होने के लिए जाते हैं.”
–
एससीएच/एकेजे