चीन के लिए सीधी उड़ानें जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण : सर्बियाई राष्ट्रपति

बीजिंग, 12 जनवरी . सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने 10 जनवरी को राजधानी बेलग्रेड के निकोला टेस्ला एयरपोर्ट पर कहा कि चीन के लिए सीधी उड़ानें जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये उड़ानें देश के निरंतर विकास के लिए अहम हैं.

सर्बिया से शांगहाई उड़ान का शुभारंभ समारोह उसी दिन आयोजित किया गया. वुसिक ने कहा कि साल 2024 में सर्बिया और चीन के बीच व्यापार की मात्रा लगभग सात अरब यूरो थी, और लगभग एक लाख 47 हजार चीनी पर्यटक सर्बिया आए थे. इससे सर्बिया की जीडीपी वृद्धि को बढ़ावा मिला और होटल उद्योग की आय में वृद्धि हुई.

वहीं, सर्बिया में चीनी राजदूत ली मिंग ने समारोह में कहा कि शांगहाई के लिए सर्बियाई एयरलाइंस मार्ग खोलने से सर्बिया और शांगहाई और चच्यांग जैसे प्रांतों और शहरों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग का विस्तार होगा, जिससे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ होगा.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/