नाहन, 12 जनवरी . स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर जिला भाजपा कार्यालय दीप कमल नाहन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने विशेष तौर पर शिरकत की. कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने सबसे स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज देश के महानायक स्वामी विवेकानंद की जयंती को प्रदेश और देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में नाहन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और स्वामी विवेकानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए विकसित भारत का संकल्प लिया. हम अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए इस समाज के निर्माण के लिए नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. यहां युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में देश के युवाओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि युवाओं से उनका नाता पीएम का नहीं, बल्कि परम मित्र का है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था. वह कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है. स्वामी जी कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे. मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है.
–
एकेएस/