जम्मू : बागवानी विभाग ने किसानों को सरकारी योजनाओं से कराया अवगत

जम्मू, 12 जनवरी . जम्मू में बागवानी विभाग द्वारा एक एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और सहायता के बारे में जानकारी दी गई.

एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हर किसान, चाहे वह पुरुष हो या महिला, इन योजनाओं का पूरा लाभ उठा सके.

स्थानीय किसानों ने से बात करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. वीना ने बताया कि हमें इन सब कार्यक्रमों की बहुत जरूरत है, क्योंकि बिना किसी जानकारी के अगर हम फसल लगाएंगे, तो उनमें इतना मुनाफा नहीं होगा. मैं अधिकारी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमारे ब्लॉक में एक कार्यक्रम के माध्यम से इसके बारे में अवगत कराया.

उन्होंने आगे कहा, “आज हमें ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें यह बताया गया कि फसल की बुवाई करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर फसल ज्यादा होती तो उसके लाभ भी अधिक होंगे. इन सारी बातों पर अगर हम भी काम करेंगे, तो इसका आने वाले समय में लाभ मिलेगा. मैं खुद बॉर्डर क्षेत्र में रहती हूं और वहां हमारे लिए इनकम का दूसरा कोई सोर्स नहीं है, इसलिए यह एक अच्छी पहल है. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं, जो हमारे बारे में सोचते हैं.”

स्थानीय निवासी नूर आलम ने बताया कि आज हमें एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में खेती के बारे में जानकारी दी गई. हमने अपने साथ आए अन्य किसानों को भी इस कार्यक्रम के बारे में बताया है. अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी के पास अपनी जमीन या बगीचे हैं, तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं.

अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि अचार, जैम, ड्रैगन फ्रूट आदि जैसे कृषि से संबंधित उत्पादों के लिए सरकार ने महिलाओं को 60 फीसद और पुरुषों को 50 फीसद सब्सिडी का प्रावधान किया है.

एफएम/