नई दिल्ली, 12 जनवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद से ही सभी प्रमुख दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना के लिए प्रयास कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में सत्ता में आना चाहती है. इस चुनाव में जनकपुरी एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है.
जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. जनकपुरी विधानसभा, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. साल 2020 में जनकपुरी में कुल 54.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2020 में आप से राजेश ऋषि ने भाजपा के आशीष सूद को 14,917 वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, कांग्रेस उम्मीदवार राधिका खेरा को कुल 2,084 वोट मिले थे.
भाजपा ने एक बार फिर जनकपुरी सीट से आशीष सूद पर विश्वास जताया है. वहीं, आप ने फिर प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा है कि जनकपुरी सीट पर भाजपा कब्जा कर सकती है, क्योंकि साल 2020 के चुनाव में आप उम्मीदवार की जीत का अंतर ज्यादा नहीं था. इसलिए संभावना है कि भाजपा और आप उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
एक अनुमान के अनुसार, जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं. भाजपा 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के परिवारों को सहायता देकर इस समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए काफी जोर लगाया है. मुस्लिम मतदाता लगभग 6.1 फीसदी, यादव 1.2 फीसदी और जैन लगभग 0.8 फीसदी हैं.
जनकपुरी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 90 हजार से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 1,01,923, महिला मतदाता 94,140 और थर्ड जेंडर वोटर 10 हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 1,96,073 है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा.
–
एफजेड/एकेजे