नई दिल्ली, 12 जनवरी . उत्तर पूर्वी दिल्ली के अंतर्गत आने वाली लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. यहां पर पहली बार विधानसभा के चुनाव 2008 में हुए. वर्तमान में यहां से भाजपा के अभय वर्मा विधायक हैं और इस बार भी भाजपा ने उन पर भरोसा दिखाया है.
इस सीट पर अब तक हुए चार चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दो बार विजयी हुए हैं. साल 2020 के में महज कुछ वोटों से ‘आप’ के प्रत्याशी हैट्रिक लगाने से चूक गए थे. यह उन आठ विधानसभा सीटों में से एक थी जहां भाजपा ने जीत हासिल की.
लक्ष्मी नगर विधानसभा में सैकड़ों कोचिंग संस्थान हैं. जहां उत्तर प्रदेश-बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों से छात्र सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए आते हैं. पांडव नगर, लक्ष्मी नगर, ललिता पार्क सहित अन्य जगहों पर पांच हजार रुपये के कमरे में रूम शेयर कर छात्र अपना भविष्य बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
लक्ष्मी नगर घनी आबादी वाला क्षेत्र है. जहां से अक्षरधाम मंदिर महज कुछ दूरी पर स्थित है. यहां से आनंद विहार रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कश्मीरी गेट कुछ समय की दूरी पर स्थित है.
इस सीट के इतिहास की बात करें तो भाजपा के अभय वर्मा ने 2020 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नितिन त्यागी को पटखनी दी थी.
साल 2025 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायक अभय वर्मा पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें टिकट दिया है. आप ने बीबी त्यागी को उम्मीदवार बनाया है जो कभी भाजपा में थे. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले वह ‘आप’ में शामिल हो गए. कांग्रेस ने यहां से सुमित शर्मा को टिकट दिया है.
पिछले चुनाव में अभय वर्मा को कुल 65,376 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नितिन त्यागी को 64,855 वोट मिले. कांग्रेस के हरि दत्त शर्मा को 4,872 वोट मिले. साल 2015 के चुनाव में आप के प्रत्याशी नितिन त्यागी ने 58,229 वोट के साथ भाजपा के बीबी त्यागी को हराया था जिन्हें 53,383 वोट मिले थे. दिल्ली के पूर्व मंत्री कांग्रेस के अशोक कुमार वालिया को 23,627 वोट मिले थे.
इससे पहले साल 2013 में आप के विनोद कुमार बिन्नी को 43,052 वोट मिले. कांग्रेस के अशोक कुमार वालिया को 35,300 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि भाजपा के अभय वर्मा को 33,849 वोट मिले थे. विधानसभा क्षेत्र के गठन के बाद साल 2008 में कांग्रेस के अशोक कुमार वालिया को 54,252 वोट मिले. भाजपा के मुरारी सिंह पंवार को 31,855 वोट मिले. अविनाश शर्मा (बीएसपी) को 3,527 वोट मिले.
लक्ष्मी नगर विधानसभा में कुल 2,06,438 वोटर हैं जिसमें 1,12,327 पुरुष, 94,100 महिला, और 11 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इस विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कुंदन नगर, बैंक इंक्लेव, विश्वकर्मा पार्क, रमेश पार्क, शकरपुर, ललिता पार्क, पांडव नगर में सबसे बड़ी समस्या पानी की निकासी की है.
यहां बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी होती है. इसके अलावा यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को परेशानी होती है. सीवर, टूटी सड़कें, स्वच्छ जल, आवारा पशु सहित अन्य समस्याओं से यहां के लोगों को जूझना पड़ता है.
लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में हर समुदाय और वर्ग के लोग हैं. बड़ी संख्या में यहां दूसरे राज्यों के मूल निवासी भी हैं जो रोजी-रोटी या शिक्षा के लिए यहां आए हैं और यहां के वोटर भी हैं. सामाजिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से यहां की आबादी मिली जुली है. यहां 10 फीसदी मुस्लिम छह फीसदी पंडित, 2.7 फीसदी जैन है. यादवों की संख्या भी 1.4 फीसदी है. पंजाबी लोग भी बड़ी संख्या में हैं. यहां बनिया, दलित और ओबीसी वोटर भी हैं. कारोबारियों के साथ नौकरीपेशा लोगों की भी बड़ी तादाद है. वहीं दिहाड़ी मजदूरों और खुद का रोजगार करने वाले स्किल्ड लोगों की संख्या भी काफी है जो यहां की बड़ी आबादी के लिए सेवाएं मुहैया कराते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे. नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा. –
डीकेएम/केआर/एकेजे