भाजपा सरकार ने माफिया को संरक्षण दिया : संजय राउत

मुंबई, 12 जनवरी . शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीड और परभणी जिलों में जो घटनाएं हुईं, वे चौंकाने वाली हैं.

राउत ने कहा कि भाजपा शासन में छोटे अपराधियों को फंसा दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी को बचा लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने माफिया को संरक्षण दिया है और इसके पीछे उनके पार्टी के सदस्य वाल्मिकी कराड जैसे लोग हैं.

राउत ने कहा कि यह स्थिति एक प्रकार के माफिया राज जैसी हो रही है, जैसे शिकागो में हुआ था.

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के परिवारों के साथ धोखा हुआ और जिनके परिजन मारे गए, वे धीरे-धीरे सामने आकर अपनी बात रखेंगे.

राउत ने सरकार से आग्रह किया कि उन्हें सभी को सुरक्षा देनी चाहिए, बजाय इसके कि वे मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश करें.

इसके साथ ही राउत ने स्पष्ट किया कि उन्होंने या शिवसेना के किसी भी नेता ने यह नहीं कहा कि इंडिया गठबंधन या महाविकास अघाड़ी टूट गई है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी विधानसभा चुनाव के लिए था, जबकि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के साथ होते हुए भी शिवसेना ने स्थानीय निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ा.

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र शांत तो है, लेकिन स्तब्ध है. बीड और परभणी में अशांति है, और राज्य में शांति लाने के लिए गुंडागर्दी को समर्थन देने का तरीका सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि शांति तब ही आएगी, जब वाल्मिकी कराड जैसे लोगों को संरक्षण देना बंद किया जाएगा.

संजय राउत ने शनिवार को कहा था हमारी पार्टी मुंबई और नागपुर महानगरपालिका के चुनाव अकेले लड़ेगी.

उन्होंने कहा था यह फैसला लोकल लेवल पर पार्टी मजबूत करने के लिए लिया गया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलता. ऐसे में हमें नगर निगम, जिला परिषद और नगर पंचायत में अपने दम पर लड़ना चाहिए और अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहिए. इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

एसएचके/केआर