नई दिल्ली, 12 जनवरी . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि वह बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आज दिल्ली की झुग्गियों से प्रेस कांफ्रेंस करूंगा. एक बहुत बड़ी घोषणा.
हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह यह घोषणा किस संबंध में करने जा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया है कि वो बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं.
पूर्व सीएम पिछले कुछ हफ्तों से लगातार किसी न किसी योजना की घोषणा करते रहे हैं.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 22 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना’ के तहत 2,100 रुपए देने का ऐलान किया था.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि “अभी पिछले दिनों हमने दो योजनाएं ऐलान की थीं. इसमें एक महिला सम्मान योजना थी. हम जानते हैं कि हमारी माताएं-बहनें कितनी मेहनत करती हैं. अपना घर संभालती हैं. सुबह 4 बजे से रात को 10-11 बजे तक मेहनत करती हैं. बच्चे जो देश का भविष्य हैं, उनको अच्छे संस्कार देकर पालती हैं. उनमें से कई माताएं-बहनें बाहर जाकर नौकरी भी करती हैं. उनकी सुविधा के लिए हम लोगों ने ऐलान किया था कि हम लोग 2,100 रुपए हर महीने उनके अकाउंट में डलवाएंगे.”
केजरीवाल ने संजीवनी योजना का ऐलान भी किया था. इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को मुफ्त उपचार की सुविधा देने का ऐलान किया गया है. इस योजना के तहत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा रहेगी.
आम आदमी पार्टी द्वारा ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ का ऐलान भी सुर्खियों में रहा. इस योजना में दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की राशि देने का वायदा किया गया है.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होंगे, जबकि नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं. इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.
–
एसएचके/केआर