अमरोहा, 12 जनवरी . इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है. इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
मोहम्मद शमी के टीम इंडिया में चुने जाने पर क्रिकेट प्रशंसक तंजील ने खुशी जताई. उन्होंने बताया कि वह काफी समय तक चोट के कारण टीम से बाहर थे, लेकिन अब उनका चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है. पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. हमें उम्मीद है कि जिस तरह का प्रदर्शन शमी ने वर्ल्ड कप में किया था, वैसा ही प्रदर्शन वह इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे.
क्रिकेट प्रशंसक अफ्फान जैदी ने कहा, “वर्ल्ड कप की तरह शमी एक बार फिर अपने आप को साबित करने में सफल होंगे और शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए खेलते हुए अमरोहा का नाम रोशन करेंगे.”
क्रिकेट प्रशंसक गुफरान आबिद ने कहा कि मोहम्मद शमी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया था. हमें उम्मीद है कि शमी इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करेंगे. उनका भारतीय क्रिकेट टीम में चयन सराहनीय कदम है.
भारतीय क्रिकेट टीम में अमरोहा निवासी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चौदह महीने बाद वापसी हुई है. वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार खेलेंगे.
हाल ही में शमी रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आए. हालांकि, घुटने में सूजन के कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से बाहर हो गए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) को चुना गया है.
–
एफएम/केआर