तेजस्वी यादव के ‘डीके टैक्स’ वाले बयान पर भाजपा नेताओं का हमला, कहा – ‘अपने शासन काल की बात करें’

पटना, 11 जनवरी . राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में न तो डीजीपी की चलती है और न ही मुख्य सचिव का कोई असर है. बिहार में ‘डीके टैक्स’ चलता है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार और नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी यादव को जोरदार हमला हमला बोला है.

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह केवल भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में केवल जीएसटी लागू होता है और हर विभाग में अपर सचिव और मुख्य सचिव हैं, जो राज्य के प्रशासन को सुचारू रूप से चला रहे हैं. प्रेम कुमार ने तेजस्वी को चुनौती दी कि वे अपने आरोपों को साबित करें.

नीरज कुमार बबलू ने भी तेजस्वी पर हमला किया और कहा कि अगर तेजस्वी यादव को कुछ कहना है तो वे यह बताएं कि जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने किस तरह के टैक्स वसूले थे. तेजस्वी अफवाहें फैलाना बंद करें. जब किसी के पास कोई काम नहीं होता है, तो वह केवल आरोप लगाता है.

इसके अलावा, ‘इंडिया’ ब्लॉक के टूटने पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ मतलब के लिए था, जहां “सारे छोटे दल एक शेर से लड़ने के लिए इकट्ठा हुए थे. अब जब शेर वापसी कर चुका है, तो सारे गीदड़ अपने बिलों में घुस गए हैं”.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में मीडिया से बातचीत कहा कि राज्य में न तो डीजीपी का कोई प्रभाव है और न ही मुख्य सचिव का काम सही तरीके से हो रहा है. उनका दावा था कि अब प्रशासनिक पदों का कोई मूल्य नहीं रह गया है और मुख्यमंत्री जब कहीं जाते हैं तो अधिकारियों को बुलाया भी नहीं जाता. बिहार में सरकार का संचालन रिटायर अधिकारियों के हाथ में है और राज्य में ‘डीके टैक्स’ जैसी अवैध वसूली की घटनाएं हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं.

माना जा रहा है कि “डीके” से तेजस्वी का इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक पसंदीदा अधिकारी की तरफ था.

पीएसएम/एकेजे