चंडीगढ़, 11 जनवरी . पंजाब के लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी के निधन पर कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने दुख जाहिर किया.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने से कहा, “बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि गुरुप्रीत सिंह गोगी लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. वो लुधियाना कांग्रेस के काउंसलर और जिलाध्यक्ष भी थे, इसके अलावा लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक थे. उनका जाना अत्यंत दुखद है. गुरप्रीत गोगी एक अच्छे इंसान थे. ईश्वर से हमारी दुआ है कि भगवान उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुखद हादसे को सहने का बल दे.”
बता दें कि पंजाब के लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की गोली लगने से शुक्रवार रात मौत हो गई. घायल विधायक को देर रात डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हालांकि, विधायक के परिवार का दावा है कि उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली.
मीडिया से बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने कहा, “परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली और उनके सिर में गोली लग गई. गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा. “
उल्लेखनीय है कि गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और लुधियाना विधानसभा चुनाव के दौरान दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया. उनकी पत्नी सुखचैन कौर गोगी भी नगर निगम चुनाव लड़ी थीं , लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह इंडी से हार गईं.
–
एससीएच/एबीएम