चीनी विदेश मंत्रालय ने देश में तथाकथित ‘अज्ञात वायरस’ की खबरों का किया खंडन

बीजिंग, 11 जनवरी . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 10 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में बाहरी दुनिया द्वारा फैलाए गए दावों का खंडन किया कि चीन में तथाकथित कोई “अज्ञात वायरस” दिखाई दिया था. उन्होंने बताया कि मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) मानव समाज में 60 वर्षों से अधिक समय से मौजूद है और यह एक सामान्य वायरस है जो ऊपरी श्वसन पथ में संक्रमण का कारण बनता है. सामान्य वायरस को “अज्ञात वायरस” के रूप में वर्णित करना वैज्ञानिक सामान्य ज्ञान के विरुद्ध है तथा भय उत्पन्न करने वाला है.

संबंधित सवालों का जवाब देते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि शीत ऋतु उत्तरी गोलार्ध में श्वसन सम्बंधी संक्रामक रोगों का चरम मौसम है. इन्फ्लूएंजा वायरस आम रोगजनकों में से एक है. वर्तमान में, चीन में श्वसन संक्रामक रोगों की महामारी का पैमाना और तीव्रता पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम है. चीनी सरकार हमेशा अपने लोगों और चीन में विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य को बहुत महत्व देती है. चीन के सक्षम अधिकारियों और तकनीकी संस्थानों ने विभिन्न तीव्र श्वसन संक्रामक रोगों की सक्रिय निगरानी की है और निगरानी परिणामों को सार्वजनिक किया है. रोग नियंत्रण विशेषज्ञों ने कई अवसरों पर वैज्ञानिक सुरक्षात्मक उपाय भी पेश किए हैं. चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ भी निकट संपर्क बनाए हुए है और समय पर श्वसन रोगों पर जानकारी साझा कर रहा है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

एकेजे/