इंडिया ब्लॉक को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की : संजय राउत

नागपुर, 11 जनवरी . इंडिया ब्लॉक में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसकी ओर इशारा कर दिया है. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए इंडिया ब्लॉक को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है.

संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. इंडिया ब्लॉक की मजबूती के लिए आवश्यक कदम उठाना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. इंडिया ब्लॉक की शुरुआत लोकसभा चुनाव लड़ने के उद्देश्य से की गई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद से इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है. यह बैठक बुलाने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस की थी. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और उसे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अब तक इंडिया ब्लॉक का कंवेनर (संचालक) घोषित नहीं किया जा सका है, जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है. अगर हमें एक ताकतवर विरोधी के खिलाफ एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना है, तो हमें इन सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि विपक्षी गठबंधन की सफलता के लिए यह जरूरी है कि सभी पार्टियां मिलकर एक मजबूत रणनीति बनाएं और अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाएं. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के भविष्य के लिए हमें जल्द से जल्द काम करना होगा, ताकि हम आगामी चुनावों में मजबूती से खड़े रह सकें और देश में एक सशक्त विपक्ष का निर्माण कर सकें.

कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर राउत ने कहा कि यह समय है जब पार्टी को अपने अंदरूनी मतभेदों को खत्म कर, एकजुट होकर इंडिया ब्लॉक की दिशा में काम करना चाहिए.

बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद से ही विपक्षी दलों का इंडिया ब्लॉक बिखरता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने इंडिया ब्लॉक में टूट की ओर इशारा किया था.

पीएसके/केआर