चेन्नई, 11 जनवरी . तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्रा के साथ हुए बलात्कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एआईएडीएमके की महिला विंग ने शनिवार को अन्ना विश्वविद्यालय इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की.
दरअसल, एआईएडीएमके की महिला विंग ने शनिवार को चेन्नई के सैदापेट में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तमिल साहित्य के एक महान कैरेक्टर कन्नगी की पोशाक को भी पहन रखा था. इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी की कई महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और उन्होंने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीते साल (2024) दिसंबर में अन्ना यूनिवर्सिटी परिसर में एक छात्रा के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने जांच के आधार पर आरोपी की पहचान सड़क किनारे बिरयानी बेचने वाले ज्ञानशेखरन के रूप में की थी.
यह घटना अलसुबह उस समय हुई थी, जब पीड़िता और उसका पुरुष मित्र पास के चर्च में प्रार्थना में भाग लेने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लौट रहे थे. दोनों को एक सुनसान जगह पर दो लोगों ने रोक लिया था. उन्होंने दोनों संग मारपीट करने के बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था.
बाद में कोट्टूरपुरम थाने में शिकायत दर्ज की गई और दोनों छात्रों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे. राजधानी के बीचों-बीच हुई इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया. तमिलनाडु विधानसभा में भी इसकी गूंज सुनाई दी थी. विपक्ष ने स्टालिन सरकार को इस मुद्दे पर घेरा था.
इस बीच, एनसीडब्ल्यू ने अन्ना विश्वविद्यालय में 19 वर्षीय लड़की के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़ी घटना का संज्ञान लिया था. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम चेन्नई भी पहुंची थी.
–
एफएम/केआर