पथानामथिट्टा, 11 जनवरी . केरल के पथानामथिट्टा जिले में किशोरी से यौन उत्पीड़न मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा इस मामले में 10 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है.
किशोरी का कथित तौर पर लगभग 62 लोगों ने यौन शोषण किया.
यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपनी भयावह कहानी बताई. उसने बताया कि 13 साल की उम्र से उसके दोस्तों, प्रशिक्षकों और वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा उसका यौन शोषण किया गया.
पथानामथिट्टा में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा आयोजित परामर्श सत्र के दौरान यह मामला सामने आया, जब पीड़ित के शिक्षकों ने किशोरी के व्यवहार में आए बदलावों के बारे में समिति को जानकारी दी.
जल्द ही, सीडब्ल्यूसी ने मामला पथानामथिट्टा के जिला पुलिस प्रमुख को सौंप दिया.
अपने प्रारंभिक बयान में उसने 40 लोगों के नाम बताए जिनके मोबाइल नंबर उसने अपने पिता के मोबाइल में सेव कर रखे थे, जिस डिवाइस का वह इस्तेमाल कर रही थी.
एलावनथिट्टा, कोन्नी और पथानामथिट्टा जिलों के स्थानीय पुलिस स्टेशनों में पांच एफआईआर दर्ज की गईं तथा आने वाले दिनों में और भी एफआईआर दर्ज की जाएंगी.
यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र 30 साल से कम है. पांचों आरोपियों में से एक नाबालिग से दुर्व्यवहार के आरोप में जेल में है.
अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने जिले के शीर्ष अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की है.
केरल में पिछले कुछ वर्षों में सूर्यनेल्ली, विथुरा और कोझीकोड ने इसी तरह के मामलों को लेकर मीडिया का बहुत ध्यान खींचा है.
–
डीकेएम/केआर