अमीषा ने दी ऋतिक को दी जन्मदिन की शुभकानाएं, प्यारे सफर को किया याद

मुंबई, 10 जनवरी . ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन को उनके 51वें जन्मदिन पर फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शुभकामनाएं दी. ऋतिक को बधाई देते हुए अमीषा पटेल ने एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह पुराने खूबसूरत समय को याद करती नजर आईं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए साथ में एक प्यारा नोट भी लिखा.

तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे ऋतिक रोशन, हमारी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के 25 साल पूरे हो चुके हैं. डबल सेलिब्रेशन! यह तस्वीर मेरे घर पर जश्न के शुरुआत और बहुत प्यारी यादों को ताजा करती है! हमने कितना धमाल मचाया और कितना प्यारा सफर रहा. साल 2025 आपके लिए गदर का साल हो! ढेर सारा प्यार.”

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी ऋतिक को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन के बॉयफ्रेंड एली गोनी, भाई जायद खान और ऋतिक की खास दोस्त सबा आजाद भी नजर आईं.

पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हैप्पी-हैप्पी बर्थडे राई और ‘कहो ना प्यार है’ के 25 साल पूरे होने का जश्न और मुझे पता है कि आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व का सबसे अच्छा प्रदर्शन अब शुरू होता है.”

रिलीज के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, “कहो ना प्यार है” को 10 जनवरी 2025 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है.

के साथ खास बातचीत के दौरान अमीषा पटेल ने बताया था, “मैं बेहद आभारी हूं. यह दर्शकों का प्यार है कि इतने सालों के बाद भी वे मुझे इतना प्यार करते हैं और मेरा समर्थन करते हैं. हाल ही में ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को फिर से रिलीज किया गया और फिर ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया. अब ‘कहो ना प्यार है’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. मुझे लगता है कि यह इस तरह की शानदार फिल्मों के लिए दर्शकों का प्यार है.”

उन्होंने आगे कहा, “इतने सालों के बाद भी यह फिल्म प्रासंगिक बनी हुई है. सालों से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.”

अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली ‘कहो ना प्यार है’ में अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मोहनीश बहल, दलीप ताहिल, आशीष विद्यार्थी और व्रजेश हिरजी भी प्रमुख भूमिका में थे.

एमटी/जीकेटी