मुंबई, 10 जनवरी . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित नामों में से एक पवन सिंह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सुपरस्टार बॉलीवुड अभिनेता मनीष पॉल के साथ सेट पर शूटिंग करते नजर आए.
भोजपुरी सनसनी पवन सिंह और अभिनेता-कॉमेडियन मनीष पॉल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें पवन सिंह और मनीष पॉल साथ में बातचीत करते और मुस्कुराते हुए नजर आए. तस्वीर में भोजपुरी सुपरस्टार शिमरी कुर्ता पहने, वहीं मनीष पॉल ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट में नजर आए.
इस बीच, दोनों की एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें पवन सिंह और मनीष पॉल एक डांस स्टेप करते दिखाई दिए. दोनों गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आए. उनके साथ बैकग्राउंड में अन्य डांसर भी नजर आए. देखने से ऐसा लग रहा है कि यह एनर्जी से भरपूर डांस नंबर है.
दोनों के साथ दिखने पर एक सूत्र ने बताया, “पवन सिंह और मनीष पॉल के बीच यह सहयोग कुछ ऐसा है, जिसकी उनके फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की थी. अभिनेता इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं. दोनों ही अपने आप में प्रतिभा के धनी हैं और साथ मिलकर वे कुछ ख़ास करने जा रहे हैं. देखते रहिए, यह इंतजार के लायक होने वाला है!”
हालांकि, अभी तक इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन पवन सिंह और मनीष पॉल प्रशंसकों के साथ मनोरंजक लेकर आने की तैयारी में हैं.
मनीष पॉल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अभिनेता ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह वरुण धवन, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे.
मनीष ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में वरुण, ईशा और मृणाल संग बिताए गए कुछ पलों की तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि यह सभी किसी कार्यक्रम में एक साथ पहुंचे थे.
पहली तस्वीर में मनीष फ्लाइट में स्टार के साथ पोज देते नजर आए थे. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आज के लिए मेरे साथी.”
अभिनेता-होस्ट ने ईशा और मृणाल के बगल में बैठे हुए अपनी एक हैपी क्लिक शेयर की. ईशा ने भी अपना इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन इन दिलकश तस्वीरों से अपडेट किया था.
मनीष ने वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में वरुण के अभिनय की भी तारीफ की थी, जिसमें वरुण अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के साथ नजर आए. शो से वरुण के एक सीन का वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा था, “यह शख्स हर जगह है, लोग फ्लाइट में भी वरुण को देख रहे हैं. हनी बनी का बोलबाला है.
मनीष के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता पिछली बार धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित पारिवारिक ड्रामा ‘जुग जुग जियो’ में नजर आए थे.
–
एमटी/