अदाणी ग्रुप, महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को ‘आरती संग्रह’ की नि:शुल्क बांटेगा एक करोड़ प्रतियां

अहमदाबाद, 10 जनवरी . अदाणी ग्रुप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि धार्मिक किताबें पब्लिश करने वाली संस्था गीता प्रेस के साथ मिलकर प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां नि:शुल्क वितरित करेगा.

इसे लेकर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है. यह हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से हम ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुंभ में आए श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क अर्पित कर रहे हैं.”

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “आज सनातन साहित्य के माध्यम से 100 वर्षों से राष्ट्र की सेवा कर रहे गीता प्रेस के सम्मानित पदाधिकारियों से मिलकर प्रेरणा प्राप्त हुई और गीता प्रेस के उत्कृष्ट सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला. नि:स्वार्थ सेवाभाव और धर्म एवं संस्कृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना राष्ट्रप्रेम का ही एक रूप है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं.”

इसके अलावा अदाणी ग्रुप के प्रमुख ने आगे लिखा, “सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है.”

इससे पहले अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वह महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए इस्कॉन के साथ मिलकर ‘महाप्रसाद सेवा’ शुरू करेगा.

इस सेवा कार्य में योगदान के लिए अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से भी मुलाकात की थी.

महाकुंभ में 50 लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा का संचालन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा. इस्कॉन ने मेला क्षेत्र और उसके बाहर महाप्रसाद बनाने के लिए दो किचन तैयार किए हैं और महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद सेवा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी.

इस सेवा में 2,500 वालंटियर योगदान देंगे. कुंभ मेले में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था की गई है. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच गीता सार की 5 लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी.

एबीएस/एबीएम