शिमला, 10 जनवरी . पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड से ठिठुर रहा है. शुक्रवार को देश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, हिमाचल मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल बताते हुए कहा, ”बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम लगभग साफ रहा है. कुछ क्षेत्र में शीतलहर देखने को मिली. इसमें बिलासपुर मंडी और सोलन शामिल है. मौसम विभाग ने 11 ओर 12 जनवरी को कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके साथ ही किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू ,शिमला में बर्फबारी के साथ बारिश के हालात दिख रहे हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने निचले इलाकों में बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान शिमला शहर, मनाली, नारकंडा में बर्फबारी होने की संभावना बनती नजर आ रही है.”
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा, ”अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मंडी के आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है. इसी दौरान कोहरे की भी संभावना दिखाई दे रही है.”
सोलन, शिमला से कुल्लू में बर्फबारी हो सकती है. वहीं कांगड़ा और बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों में बरसात की संभावना है. 12 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
प्रदेश में 13 तारीख को मौसम के साफ रहने की संभावना है. वहीं शिमला शहर में कुफ़री, नारकंडा और मनाली में बर्फबारी होने की संभावना है.
आगे कहा, ”आगामी 24 घंटे में मौसम करवट लेगा. लगभग सभी जिलों में मौसम के बदलाव देखने को मिलेगा. 13 और 4 तारीख तक कई जगह कोहरे के साथ बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे है.
–
एमकेएस/