नोएडा, 10 जनवरी . नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में बाहर से आकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 15 हजार नकद समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि थाना फेस 2 में पीड़िता ने चोरी की शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नया गांव सब्जी मंडी के पास से मीन, राधा, सुनीता और गीता को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि सभी महिलाएं गैंग बनाकर एनसीआर क्षेत्र में पहुंचती हैं. इसके बाद साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड पर वारदात को अंजाम देती थी. सभी महिलाओं को निशाना बनाकर उनका पर्स और आभूषण चुराती थी. इसके बाद चोरी के आभूषणों को बेच देती थी.
पुलिस ने बताया कि पहले शिकार तलाशा जाता था, इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. सभी ग्रुप बनाकर चोरी करती थी और सामान चुराने के बाद दूसरे को दे देती थी. जब चोरी से ज्यादा मात्रा में आभूषण जमा हो जाते थे तो उसे फरीदाबाद में जाकर बेच देती थी.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी जगह बदल-बदलकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. कई घटनाओं के बाद फरीदाबाद और हरियाणा वापस लौट जाती थी. गिरफ्तार सभी आरोपी अशिक्षित हैं. पुलिस ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार सभी महिलाएं एक ही जगह की रहने वाली हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है और ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
–
पीकेटी/एबीएम