विपक्षी दल हारने के बाद ईवीएम को देते हैं दोष : एसपी सिंह बघेल

इटावा, 10 जनवरी . केंद्रीय राज्य पंचायती राज मंत्री एसपी सिंह बघेल ने शुक्रवार को मिल्कीपुर चुनाव को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जो भी चुनाव कराता है, वह निष्पक्ष ही कराता है. लेकिन, विपक्षी हार जाने के बाद ईवीएम को दोष देते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं दो बार सांसद बैलेट पेपर से हुआ हूं. इसके बाद ईवीएम से सांसद बना. सन 2007 में ईवीएम से मायावती ने सरकार बनाई. इसके बाद 2012 में अखिलेश ने भी ईवीएम से सरकार बनाई. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी सरकार ईवीएम से बनाई. तमिलनाडु में एआईडीएमके ने अपनी सरकार ईवीएम से बनाई. आम आदमी पार्टी की सरकार दो सूबों में इसी ईवीएम से बनकर चल रही है. बेचारी ईवीएम दोषी हो जाती है. दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही, इसीलिए यह लोग मिथ्या आरोप लगा रहे हैं. अभी हाल में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कई सीटों पर जीत हासिल की है.

उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी कल्याणकारी योजनाओं, राज्य सरकार की कानून व्यवस्था और कार्यकर्ताओं के बूथ लेवल पर मेहनत से कमल खिलाएगी.

उन्होंने कहा कि महाकुंभ की अच्छी तैयारी हुई है. पीएम ने खुद जाकर देखा है. मुख्यमंत्री योगी तो कई बार जा चुके हैं. विश्व के लोगों को इस पर शोध करना चाहिए कि आखिर भारत में सनातन की जड़ें कितनी मजबूत हैं. हालांकि, इस सनातन पर बाबर, खिलजी, मुगलों और ईसाइयों ने बहुत हमले किए. राजनीतिक लोगों ने अकबर और औरंगजेब की लाल बत्ती ले ली होगी. लेकिन, संत और शंकराचार्य कमंडल लेकर जंगल चले गए, तभी सनातन सुरक्षित है.

उन्होंने आगे कहा कि इस बार के महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ लोग जाएंगे. यह कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है. भारत की संस्कृति, सभ्यता, धर्म और ईश्वर को मनाने वाले ही कुंभ जाएं. वहां मैनेजमेंट के बच्चों को खासतौर पर जाना चाहिए.

विकेटी/एबीएम