जयपुर, 10 जनवरी . राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने से कहा, “केजरीवाल दिल्ली के लोगों को फ्री में भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन इस बार दिल्ली की जनता सचेत हो गई है.”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल का इस बार ढोंग नहीं चलेगा. केजरीवाल बस फ्री की योजनाओं से लोगों को भ्रमित करते आए हैं. जनता सचेत है, इस बार उनकी फ्री वाली योजना नहीं चलेगी. कट्टर हिन्दू का जो चोला उन्होंने पहना था, वह इस चुनाव में उतरने वाला है. उनके भ्रष्टाचार, शीश महल की कहानी आज जनता के सामने है.
केजरीवाल की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना पर उन्होंने कहा कि वह 18000 में जितना मर्जी चाहे जीरो लगा सकते हैं, क्योंकि इनका क्या जाता है. फ्री के झूठे वादे अब एक्सपोज होने वाले हैं.
इंडी अलायंस में टूट पर उन्होंने कहा कि इनका गठबंधन तो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ही खत्म हो गया था. अब इसमें शामिल दल के नेता कह रहे हैं, तो मैं समझता हूं कि अब औपचारिक तौर पर गठबंधन खत्म हो गया है.
राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छी बात है और राहुल गांधी इसी तरह कॉफी बनाते रहें.
अशोक गहलोत पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वो राजस्थान भी पधारें.
जयपुर में आयोजित युवा महोत्सव में भागवत गीता पर चर्चा भी हो रही है. इसे राठौर ने युवाओं के लिए जरूरी बताया. कहा कि भागवत गीता का ज्ञान हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है और सदियों से चला आ रहा है. हम इससे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. आज के युवाओं के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं, उन चुनौतियों का वह सामना कर पाए. इसलिए जरूरी है कि वह भागवत गीता के ज्ञान को अपने जीवन में किस तरह से अनुसरण कर सकते हैं. इस महोत्सव में इसके अलावा चर्चाएं और चिंतन हो रहा है. जो युवा यहां आए हैं, वह दूसरों को सुन रहे हैं और अपनी बात भी रख रहे हैं.
–
डीकेएम/केआर