भाजपा चुनाव प्रभावित करने के लिए अपना सकती है कोई हथकंडा : अवधेश प्रसाद

अयोध्या, 10 जनवरी . समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव को प्रभावित करने के लिए कुछ भी हथकंडा अपना सकती है. यहां अभी नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा ने अभी हाल में हुए उपचुनाव में फर्जी वोट डलवाए हैं. लोक ने नहीं तंत्र ने वोट डाला है. पिस्टल लहराई गई है. इनका जो चरित्र है, उसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. केजरीवाल जो बात कर रहे हैं, उनकी बात प्रमाण है.

सपा सांसद ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी को लेकर कहा कि मनोज तिवारी पहले हमारी पार्टी में रहे हैं. वह कलाकार हैं. उनकी अपनी विचारधारा हो सकती है. इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है.

उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि बहुत बड़े राष्ट्र हित में यह गठबंधन बनाया गया है. यह जो गठबंधन बना है, देश के जो हालात हैं, बाबा साहेब का संविधान खतरे में है. देश के करोड़ों नौजवानों के पास कोई काम नहीं है. वो डिग्रियां जलाने की सोच रहे हैं. हमारी सेना का जो गौरवशाली इतिहास है. दुनिया के लोग हमारी सेना का लोहा मानते हैं. उनके सम्मान को बढ़ाने का काम मुलायम सिंह ने किया है. जवान शहीद होता है तो उसका पार्थिव शरीर जाएगा तो डीएम और अधिकारी सम्मान देंगे. आज क्या हो रहा है. भाजपा डबल इंजन की सरकार में चार साल के लिए सेना में भर्ती. हमारा नौजवान क्या करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि मिल्कीपुर की सीट पर मुहूर्त के अनुसार पर्चा दाखिल होगा. यह चुनाव पहले हो जाना चाहिए था. सीट बहुत दिन से खाली है. हमें जनता पर पूरा भरोसा है. यहां के पूरे क्षेत्र पर मुझे विश्वास है. सारे लोगों का समर्थन हमारी जीत का आधार होगा.

विकेटी/एबीएम